दिल्ली न्यूज लाइव: DELHI के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गुरुवार रात हो गई थी. शुक्रवार को मामले में उन्हें PMLA कोर्ट में पेशी कराई जाएगी. इसके बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को पेशी हो सकती है. शराब घोटाले के मामले में DELHI के CM अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन भेजा जा चुका था. गुरुवार को ED की टीम 10वां समन लेकर उनके आवास पर पहुंची थी. इस दौरान टीम की ओर से उनसे शाम 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक पूछताछ की गई थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में AAP समर्थक देशव्यापी आंदोलन की राह पर हैं. जगह-जगह धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है. सड़क भी जाम करने की चेतावनी दी गई है. इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था भी चौकस कर दी गई है. ED की ओर से पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर लिया जाएगा. BJP इसे भष्ट्राचार के खिलाफ एक बड़ी जीत बता रही है जबकि विपक्षी पार्टियां इसे बदले की कार्रवाई बता रही है.
इधर DELHI सरकार में मंत्री अतिशी का कहना है कि जेल जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल CM बने रहेंगे. वे जेल से ही सरकार चलाएंगे. पूरे प्रकरण में हो सकता है शुक्रवार को CONGRESS नेता राहुल गांधी केजरीवाल के परिवार के लोगों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.