अयोध्या में ऐतिहासिक भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियां भी साक्षी बनीं। अभिनेत्री कंगना रणौत रविवार को ही अयोध्या पहुंच गई थीं। अब प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी से उन्होंने अपनी एक वीडियो साझा की है। इसमें उनकी खुशी देखी जा सकती है। एक्ट्रेस ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाती नजर आ रही हैं।
कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर पुष्पवर्षा हो रही है। इस दौरान हर तरफ खुशी का माहौल है। अभिनेत्री कंगना की खुशी भी सहज ही नजर आ रही है। खुशी से कंगना जय श्रीराम के नारे लगाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘राम आ गए’।
कंगना रणौत ऑरेन्ज बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा है। एक्ट्रेस रविवार को अयोध्या पहुंची थीं। रविवार को अभिनेत्री ने हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई। इसके अलावा उन्होंने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की। अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान कंगना ने बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41