Kadma: कदमा जयप्रभा कॉम्प्लेक्स के समीप अनियंत्रित डंपर ने राह चलते बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की घायल के पैर में काफी छोटे लगी है। डंपर चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। आपको बता दे डंपर पर जुस्को का स्टीकर लगा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार डंपर काफी तेज गति से आ रहा था और अनियंत्रित होकर बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया।फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस जांच में जुट गई है और घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

8*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41