Jugsalai: सफीगंज मुहल्ला में पिछले 44 दिनों से पानी की समस्या विकराल बनी हुई। यहाँ के निवासी अपने होले एवं नवरात्री एवं रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गये है। कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त महोदय, जमशेदपुर एवं PWD के अधिकारी श्री सुमित कुमार से की गई पर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया, जिसस यहाँ के निवासीयों की मौलिक जरुरत नहीं पुरा होने कि स्थिती में सारे रास्ते बन्द होने पर धरणा-प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
जिसके तहत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को सफीगंज मुहल्ला समिति के बैनरतले जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय पर सुबह 10.30 बजे महिलों, बच्चों, बजुगों एवं युवा द्वारा धरणा का कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम में सुर्या पाठक, सरदार शैलेन्द्र सिंह, प्रहलाद पाठक, अभिनव गोस्वामी, चन्द्रा पाठक, संजय शर्मा, सुरज प्रताप सिंह, आकाश सोनकर, सोनु सोनकर, रोहित तिवारी, विरेन्दर गोस्वामी, संजय सिंह, सुनिता शर्मा, नंदनी उपाध्याय, सुरज वर्मा, शान्ति, राकेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पु पाण्डे, बन्टि सिंह, ओम, कृष्णा शर्मा, मन्जित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित है।