Jharkhand: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में लगने वाले मासव्यापी श्रावणी मेला का स्वरूप इस वर्ष बदला-बदला दिखेगा। गुरु पूर्णिमा तक बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद स्पर्श करने वाले भक्त श्रावणी मेले के पहले दिन से ही अरघा व्यवस्था के तहत जलार्पण करेंगे। 8-10 किमी परिधि में फैला रहने वाला श्रावणी मेला बाबा वैद्यनाथ मंदिर इलाके तक ही सीमित रखने की योजना है। कतार की शुरूआत बीएड कॉलेज से होगी।
आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के अवसर पर सोमवार को देवघर में लगने वाले विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन होगा। 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ धाम में श्रावमी मेले का उद्घाटन होगा आज I झारखंड-बिहार सीमा दुम्मा में मेले का उद्घाटन सूबे के कृषि मंत्री बादल करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष श्रावणी मेला थोड़ा अलग होगा। 1 माह तक चलने वाला मेला क्रमश 15-15 दिनों तक चलेगा, लेकिन उस बीच प्रथम 15 दिनों के बाद 1 माह का मलमास मेला लगेगा। यह मेला ढाई वर्षों में एक बार लगता है। बाबानगरी में जुलाई से अक्तूबर तक मेले का दौर चलेगा। श्रावणी मेले से शुरू होकर भादो के अढैया मेला तक मेला वैसे तो हर वर्ष बाबानगरी में लगता है। इस वर्ष उसी अवधि में एक मास का मलमास मेला भी लगने से 95 दिनों का मेला देवघर में लगेगा।
शिवगंगा के पश्चिमी किनारे नेहरू पार्क से मानसरोवर तट होते हुए बाबा मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचेंगे। अस्थायी स्तर पर इंट्रेंस कॉम्पलेक्स में भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं मयस्सर कराई गयी हैं। वहीं सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें मंदिर व रास्तों की गतिविधियों से भी अवगत कराया जाता रहेगा। जल्द पूजा की चाहत रखने वाले भक्तों के लिए दिए जाने वाले शीघ्र दर्शनम् पास भी इस वर्ष से बाबा मंदिर के वीआईपी गेट से सटे नवनिर्मित सुविधा केन्द्र (पाठक धर्मशाला) के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में मिलेगा। सुविधा केन्द्र के हॉल में बैंक के समान शीघ्र दर्शनम् के लिए 16- 17 काउंटर बनाए गए हैं। भीड़ के अनुसार काउंटरों का उपयोग किया जाएगा। निशक्त श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से बाबा वैद्यनाथ मंदिर निकास द्वार के बाहर व्यवस्था करायी गयी है। वहीं बाबा मंदिर मंझला खंड में लगाए जाने वाले अरघा के अलावे बाबा मंदिर प्रांगण में तीन अरघा लगाये जाएंगे।
वाह्य अरघा में जलार्पण के लिए लगने वाली कतार को व्यवस्थित करने के लिए नाथ बाड़ी में कतार लगायी जाएगी। अरघा के निकट लगे एलईडी से श्रद्धालु सीधे अपना जल अर्पित होता देख सकेंगे। बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से आने वाले शिवभक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कतारबद्ध होने के लिए जाने वाले भक्तों को कतारबद्ध होने जाने के लिए मानसरोवर के निकट से अलग रास्ते का निर्माण करा दिया गया है।
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...