Ranchi : झारखंड पुलिस 39.84 करोड़ के सुरक्षा उपकरण खरीदेगी. इन सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल सार्वजनिक रैलियां, कार्यक्रम, प्रदर्शन, राजनीतिक रैलियां के अलावा वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किया जायेगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सरकार से 39.84 करोड़ के बजट की मांग की है. इस राशि से डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी), हैंड मेटल डिटेक्टर (एचएमडी) समेत नौ सुरक्षा उपकरण खरीदे जायेंगे. यह उपकरण किसी भी कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपने आप में बड़ी व्यवस्था है.
जानें क्या-क्या सुरक्षा उपकरण खरीदे जायेंगे :
- – डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर : 150
- – हैंड मेटल डिटेक्टर : 216
- – ईएक्सटी सर्च मिरर : 117
- – नन लाइनर जंक्शन डिटेक्टर : 29
- – दूरबीन : 47
- – एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर : 59
- – जीपीएस : 27
- – पोर्टेबल एक्स रे स्कैनर मशीन : 61
झारखंड में 186 गणमान्य लोगों को जेड श्रेणी से लेकर एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में मात्र 186 लोगों की सुरक्षा में ही एक हजार से ज्यादा जवान लगे हैं. राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ कई पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है. झारखंड में अति विशिष्ट यानी वीआईपी लोगों को जेड प्लस से लेकर एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस साल मार्च महीने में ही झारखंड में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक हुई थी. बैठक के दौरान झारखंड के वशिष्ठ और अति वशिष्ठ व्यक्तियों पर किस तरह के थ्रेट हैं, उसकी समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद उन लोगों को जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कटैगरी की सुरक्षा में रखा गया.