Ranchi: Lottery घोटालों को लेकर झारखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील कर सतर्क रहने को कहा है. झारखंड पुलिस ने कहा कि लॉटरी घोटालों से सावधान रहें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी अजनबियों के साथ साझा न करें. सतर्क रहें और धोखाधड़ी से खुद को बचाएं. गौरतलब है कि लॉटरी घोटाला ऐसी धोखाधड़ी है, जिसकी शुरुआत एक ऐसे ईमेल के नोटिफिकेशन या फिर फोन कॉल से होती है. जिसकी आपने कल्पना भी न की हो. इसमें बताया जाता है कि आपने लॉटरी टिकट में बड़ी राशि जीती है और इसके लिए एजेंट से उसके खास फोन नंबर या ईमेल पते पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है. जो हकीकत में घोटालेबाज का होता है. एजेंट से संपर्क करने के बाद, लॉटरी का इनाम प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाता है.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...