Bokaro: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार की सुबह बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में कई जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नक्सल गतिविधियों, लेवी और अवैध हथियारों से जुड़ी गुप्त सूचना पर की गई. छापेमारी में मोबाइल, डायरी सहित नक्सलियों से जुड़े अन्य सामान जब्त किए गए. एनआईए की टीम ने झुमरा पहाड़ और इसके आसपास के चतरोचट्टी, रजडेरबा, लोधी, चेयाटांड व हरईदमो गांवों में छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की अलग-अलग आठ टीमें नक्सलियों से संबंध रखने वालों के खिलाफ और नक्सली संगठनों के बारे में तथ्यों को खंगालने में लगी हुई है. बोकारो के एसपी ने इसे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बताया. छापेमारी में कई थानों की पुलिस शामिल थी.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...