रांची: राज्य खनन विभाग 5 सितंबर को 174 हाईवे की नीलामी करेगा ये अवैध रूप से बालू भंडार अथवा कहीं ले जाए जा रहा था जिसकी छापेमारी में जप्त किया गया है. विभाग ने 29 अगस्त को नीलामी की स्थिति निर्धारण की थी, परंतु अब इसे 5 सितंबर कर दी गई है. नीलामी खुली बोली से होगी और इसके लिए सुरक्षित जमा के रूप में बोली लगाने वाले को 9.15 लाख रुपए जमा करने होंगे छापेमारी में जप्त यह बालू 6 जगह पर रखे हैं जिनकी कुल माप 1 लाख 22 हजार 100 सीएफटी है. इनमें से चार जगह जमशेदपुर आंचल जबकि दो गुड़ाबांदा आंचल में है. गुड़ाबांदा के बालीजोड़ी में सबसे अधिक 1,03,000 सीएफटी बालू रखा है. इसके अलावा जमशेदपुर अंचल के उलीडीह थाना क्षेत्र में 330, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 2500, परसुडीह थाना क्षेत्र में 3000, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 2100 सीएफटी बालू रखा है पहली बार इस प्रकार की नीलामी होने जा रही है.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...