Jharkhand Jaguar:पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में झारखंड जगुआर के बहादुर जवान सुनील धान शहीद हो गए, जबकि कोबरा बटालियन के विष्णु सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घायल जवान को तत्काल राज अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी, तभी अचानक छुपाए गए आईईडी की चपेट में आ गई।
विस्फोट इतना तीव्र था कि जवान सुनील धान ने मौके पर ही वीरगति प्राप्त की, जबकि विष्णु सैनी को गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता स्वयं राज अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल जाना।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इस तरह की कायराना हरकतें सुरक्षाबलों के हौसले को नहीं तोड़ सकतीं।उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।