Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने धीरज साहू के आवास समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की। खास बात यह है कि एक अलमारी में नोटों की गड्डियां रखी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकरीबन 100 करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिली है। हालांकि, नोटों की गिनती अभी जारी है। धीरज साहू के रांची में रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास के अलावा ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी, लोहरदगा स्थित आवास समेत पांच स्थानों पर तलाशी ली गई।
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लोहरदगा स्थित आवास पर दस्तावेजों की जांच भी की। इस ऑपरेशन के दौरान किसी को भी परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं थी। आईटी टीम सुबह से देर रात तक काम करती रही।
जानें सियासी सफर?
झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले धीरज साहू पुराने कांग्रेस नेता हैं। साल 1977 में एक छात्र नेता के रूप में धीरज साहू ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। वह तीसरी बार राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह 2010-2016 तक भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे। 2018 में साहू ने झारखंड में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41