रांची : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. झारखंड के राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता मौजूद रहे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्रिमंडल के कई मंत्री और सरकारी अधिकारी मौजूद थे.
21 सितंबर को सात उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी थी. इसमें हिमाचल प्रदेश से एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय की कोलेजियम द्वारा इस महीने की शुरुआत में 11 जुलाई की अपनी कुछ सिफारिशों में संशोधन करने के बाद की गई हैं. इससे पहले जस्टिस एम एस राव ने जैसे ही मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके मंत्रीमंडल में शामिल कई लोगों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी. जस्टिस एम एस राव की बात करें तो उनकी पारिवारिक पृष्टिभूमि भी लॉ से जुड़ी रही है. उनके दादा भी आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश रह चुके हैं. उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई उस्मानिया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज से की.