Jharkhand Education: खरसावां में स्कूल रूआर 2025 बैक-टू-स्कूल कैंपेन पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला
खरसावां में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर-2025 (बैक-टू-स्कूल कैंपेन) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव और जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति बच्चों एवं उनके माता-पिता को जागरूक करना है, ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः विद्यालय में जोड़ना और विद्यालय में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
शिक्षा का महत्व
सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक-टू-स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गई है। विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों को आनंदपूर्वक विद्यालय में जोड़ने के लिए माहौल तैयार करना चाहिए।