Ranchi: झारखंड में अब भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की तैयारी तेज हो गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि वे रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत करें. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. झारखंड के सरकारी दफ्तरों में, जहां रिश्वतखोरी की संभावना ज्यादा होती है, वहां एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन बोर्ड लगाए जाएंगे. अगले एक हफ्ते में ये बोर्ड सभी प्रमुख दफ्तरों में लग जाएंगे. इन पर हेल्पलाइन नंबर दिए जाएंगे, जिन पर लोग रिश्वतखोरी की शिकायत कर सकेंगे.
शिकायत के लिए ये नंबर करें इस्तेमाल
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि लोग 9431105678, 06512710001 या 1064 पर कॉल करके घूसखोरी की जानकारी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग शिकायत तो करते हैं, लेकिन दोषी को पकड़वाने के लिए आगे नहीं आते. उन्होंने सभी से अपील की है कि भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने में सहयोग करें. डीजीपी ने यह भी आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने जनता से कहा है कि बिना डर के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और झारखंड को घूसखोरी से मुक्त बनाने में मदद करें.