कोडरमा स्थित तिलैया डैम में संदिग्ध हालत में लड़की का शव मिला। डैम के पास ही लावारिस हालत में उसका बैग, आईडी कार्ड और कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतका के मामा ने तिलैया डैम ओपी में लिखित आवेदन देकर अपनी भांजी के लापता होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी भांजी बचपन से ही उनके पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। 4 जुलाई को वह परीक्षा देने के लिए अपनी सहेली के साथ सुबह 9 बजे कॉमर्स कॉलेज के लिए निकली, जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी। उसकी काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला।
बाद में तिलैया डैम ओपी द्वारा फोन कर बताया गया कि तिलैया डैम ओबरब्रिज के पास बैग, आइडी कार्ड और दुपट्टा मिला है। इसके बाद वे
मौके पर पहुंचकर बरामद सामान उनके भगिनी के ही होने की पुष्टि की। आवेदन में उन्होंने एक युवक का भी जिक्र किया है, जिनसे उनकी भगिनी की बातचीत होती थी। उन्होंने उस युवक पर उनकी भगिनी के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में लिखा था “फोन करके बोल दीजिए कि आपकी बेटी इस डैम में डूबकर मर गई है। कहीं नहीं ढूंढ़ें। डैम में मिली तो ठीक है, वरना माफ करना”। कागज में लड़की कानाम, पिता का नाम और पता हजारीबाग लिखा था। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है और पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन हत्या की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए, प्रत्येक संभव बिंदुओं पर मामले की पड़ताल की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है
Jamshedpur : एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान, नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों पर जुर्माना
Jamshedpur : शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दूसरे दिन भी धालभूम...