Jharkhand crime: मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके प्रेमी ने कुछ दिनों तक मुझे ब्लैकमेल करते हुए मेरा यौन शोषण किया फिर मुझे जाने दिया। तब मैं अपने पति के पास आ गई। इसके बाद रविवार की देर रात साढ़े 12 बजे सुमित एक अन्य युवक को लेकर मेरे घर आकर दरवाजा खुलवाया और मेरा हाथ पैर और मुंह बांधकर मेरे पति को घर से बाहर ले गया। इसके बाद अहले सुबह के समय वे दोनों युवक मेरे पति को टांगकर घर में लाए और एक कमरे में ले गए। थोड़ी देर के बाद सुमित मेरा हाथ खोल कर अपने साथी के साथ यह कह कर चला गया कि एक बार मैं तुमसे और मिलूंगा। और अगर इस घटना के बारे में तुम किसी को बताई तो मैं तुम्हें और तुम्हारे स्वसूर के साथ साथ पुरे गांव को खत्म कर दूंगा।
इसके बाद जब मैं अपने पति के पास कमरे में गई तब वहां मेरे ही साड़ी से उसका शव लटकता हुआ मिला। दोनों युवकों नें मेरे पति की हत्या कर घर में लाकर फंदे से झूला दिया। पति की हत्या के बाद सोमवार को दिन भर मैं घर में अचेत अवस्था में पड़ी रही।
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...