रांची: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को हटा दिया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह कदम कांग्रेस ने उठाया है ताकि पार्टी में आंतरिक गुटबाजी समाप्त की जा सके. राजेश ठाकुर की जगह कांग्रेस के पुराने नेता केशव महतो कमलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से इसको लेकर एक आदेश जारी कर दिया गया है.
झारखंड कांग्रेस में किए गए इस बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस में नई हलचल मच गई है. केशव महतो कमलेश को तत्काल प्रभाव से झारखंड में पार्टी की कमान संभालने को कहा गया है. दूसरी ओर झारखंड की सरकार में डॉ रामेश्वर उरांव को एक बार फिर से कांग्रेस विधायक दल का नेता बना दिया गया है. इस तरह कांग्रेस ने यह बड़ा दांव खेला है. कुर्मी जाति को साधने के लिए केशव महतो कमलेश को प्रदेश अध्यक्ष और डॉ रामेश्वर उरांव को विधायक दल का नेता बनाकर संथाली वोट बैंक पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.
State Honor:शहीद जवान सुनील कुमार मंडल को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
State Honor/रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज धुर्वा, सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में...