Jharkhand CM Hemant Soren: ईडी ने जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पांचवी बार पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को ईडी ऑफिस बुलाया है. सीएम हेमंत के समन को लेकर राज्य भर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है. हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या सीएम हेमंत 4 अक्टूबर को ईडी दफ्तर जाएंगे या नहीं. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई करने की बात कही है. 23 सितंबर को सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया था कि जब तक हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो जाती, तब तक एजेंसी की ओर से कोई कार्रवाई न की जाए. नीचे भी पढ़े
इसी बीच जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि कल सीएम पलामू जाने की बात सामने आ रही है. जिसके बाद वे पांच अक्टूबर को दिन के दो बजे से होनेवाली कैबिनेट की बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद अगले दिन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गृह सचिवों औऱ पुलिस महानिदेशकों की बैठक में भाग लेंगे. इस बात से यह कयास लगाए जा रहे है कि सीएम हेमंत कल ईडी दफ्तर पेश नहीं होंगे, हालांकि यह कल ही पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा की सीएम हेमंत कल ईडी ऑफिस जाते है या नहीं.
विपक्ष लगातार सीएम पर है हमलावार
इन सब के बीच भाजपा भी लगातार सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर होती दिख रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बार-बार सीएम हेमंत को घेरते हुए आदिवासियों को लूटने का आरोप लगा रहे है. वे अपने संकल्प यात्रा के दौरान या अपने शोशल मीडिया में लिखते है कि सीएम हेमंत जी को डर है कि आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ जमीन खुद हड़पने के घोटाले औऱ मनी लॉड्रिंग में पूछताछ के लिये बुला रही ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इसी डर से सीएम हेमंत ईडी दफ्तर नही पहुंच रहे है.
मालूम हो की ईडी ने जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन को अब तक चार बार पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसके ऐवज में सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट का रूख किया है. हालांकि हाईकोर्ट में अभी तक सुनवाई नहीं हुई है. इसी बीच सीएम को पांचवी बार पूछताछ के लिए ईडी ने ऑफिस बुलाया है.