Jharkhand: आम पेड़ से गिरने से शनिवार को बेहोशी की हालात में घायल बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया. उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया की बच्चे के गर्दन, रीढ़ में अंदरूनी व गंभीर चोट आई है. पीड़ित बच्चा 12 वर्षीय रोबिन सुरीन छोटानागरा थाना अंतर्गत ग्राम कुंबिया का रहने वाला है. परिजनों के मुताबिक रोबिन आम तोड़ने के लिए घर के समीप आम पेड़ पर चढ़ा हुआ था. तभी बच्चे का पांव फिसल गया जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया. रोबिन को अभी तक होश नहीं आया है.
America Air Strike: यमन में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूती विद्रोहियों का दावा, 74 की मौत, 171 घायल
America Air Strike: यमन में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि इस हमले में...