Ranchi: चंपाई कैबिनेट की बैठक जारी है। पिछले करीब 20 मिनट से बैठक जारी है। बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्ताव आये हैं, जिस पर चर्चा हो रही है। लोकसभा चुनाव के पहले आचार संहिता लागू होने से पहले की ये आखिरी कैबिनेट हैं, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक महिलाओं और किसानों के साथ-साथ युवाओं को लेकर कैबिनेट में कुछ अहम प्रस्तावों पर चर्चा चल रही है। बैठक के बाद सरकार की तरफ से इसे लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी।
इधर कैबिनेट से ठीक पहले राज्य सरकार ने IAS अफसरों के तबादले किये। पांच IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। महत्वपूर्ण फेरबदल में CM के प्रधान सचिव के पद से विनय चौबे को हटा दिया गया है। विनय को पंचायती राज विभाग की जिम्मेवारी मिली है। वही ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी दी गई है।
अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी मिली है. अबु बकर सिद्दिकी को खान विभाग का सचिव बनाया गया है। जितेंद्र सिंह को सचिव कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गाय है। चंद्रशेकर को ग्रामीण कार्य विभाग की की एडिश्नल चार्ज दिया गया है। जबकि प्रवीण कुमार टोप्पो को सचिव उद्योग विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41