Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कई मायनों में राजनीतिक दलों के लिए सत्ता का द्वार खोलने में निर्णायक भूमिका निभायेगा. इस चरण में 20 नवंबर को कुल 38 सीटों पर मतदान होना है. चुनावी प्रचार अभियान 18 नवंबर यानि सोमवार शाम पांच बजे के बाद थम जायेगा. इस चरण में सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, विधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो सहित चार कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी की किस्मत का फैसला होगा.
दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी अखाड़े में हैं
इसके अलावा कल्पना सोरेन, सीता सोरेन, लुईस मरांडी और लोबिन हेंब्रम पर भी सभी की नजरें टिकीं होंगी. दूसरे चरण में 11 पूर्व मंत्री भी चुनावी अखाड़े में हैं. स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख, रंधीर सिंह, सुरेश पासवान, प्रदीप यादव, जेपी पटेल, मथुरा महतो और जलेश्वर महतो की भी किस्मत का फैसला होगा
38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में
38 सीटों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं. एक जेंडर उम्मीदर भी चुनावी अखाड़े में है. राष्ट्रीय दल से 73 प्रत्याशी हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों के 28 उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. इसमें 23 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 257 है.