Jharkhand Assembly/रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने घोड़ाबांधा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समस्या उठाई। उन्होंने सरकार से माँग की कि घोड़ाबांधा के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी पंचायतों में 2600 अतिरिक्त घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
विधायक कालिंदी ने बताया कि वर्तमान में जुस्को के जलमीनार से करीब 4500 घरों को पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या के कारण 2600 नए घरों में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। इस समस्या को गंभीर बताते हुए उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द समाधान निकालने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल प्रत्येक नागरिक का बुनियादी अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर जल्द ही आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।