Ranchi : झारखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा उपहार दिया है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की बैठक में फैसला लिया गया है कि बिजली के दर में कोई वृद्धि नहीं होगी. साथ ही उपभोक्ताओं के लिए दूसरी राहत की बात ये है कि उन्हें अब मीटर का रेंट भी नहीं होगा. आयोग का कहना है कि बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं होने की वजह से बिजली दर में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है.
यहां बता दें कि झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने बिजली दर बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा था. जिसपर आज झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने फैसला लिया. जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है. आयोग के सचिव ने नियामक आयोग जेबीवीएनएल के प्रस्ताव पर सुनवाई की और वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बिजली दर बढाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया.