Jamshedpur/parsudih dead body found: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह मुई गुट्टू तालाब में युवक का तैरता शव देखने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई युवक की पहचान 35 वर्षीय छुटनु मंडल के रूप में हुई है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एजीएल चर्च के पास रहने वाले 35 वर्षीय छुटनु मंडल विगत 3 दिनों से लापता थे घर वालों ने युवक की काफी खोजबीन की पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया आज सुबह अचानक मुई गुट्टू तालाब में एक युवक का तैरता हुआ शव स्थानीय लोगों ने देखा, जिसकी पहचान तीन दिनों से लापता 35 वर्षीय छुटनु मंडल के रूप में परिजनों ने की, जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली एक महिला के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था उन्होंने अनुमान लगाया कि इस प्रेम प्रसंग के चलते ही छुटनु मंडल की हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है उन्होंने कहा कि शरीर में चोट के निशान भी है जो साफ हत्या की तरफ इशारा कर रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है मृतक की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है पर कैमरे के सामने पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।