Jamshedpur/mango firing: जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत राम नगर में अपराधियों ने मनीष यादव नामक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद मनीष को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उलीडीह अंतर्गत रामनगर चौक के पास मनीष अपने घर के पास खड़ा था तभी दो की संख्या में युवक वहां आए और महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे इसी क्रम में मनीष और उनके साथियों के साथ युवकों की झड़प हो गई जहां अपराधियों ने मनीष यादव पर दो गोली चला दी जिसमें मनीष के कंधे पर और पेट में गोली लगी, जानकारी देते हुए घटना के प्रत्यक्षदर्शी कुंदन सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में शराब माफियाओं विपुल सिंह और विक्रांत सिंह का बोलबाला है। इससे पूर्व भी उन्होंने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया थाना में इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने बताया आज सुबह वह और मनीष घर के पास खड़े थे महिलाओं से बात कर रहे थे तभी अचानक विक्रम सिंह द्वारा गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ गाली गलौज करने के दौरान विरोध करने पर उन्होंने गोली मारी है हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।