Jamshedpur/bagbera sub inspector caught taking bribe: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना में एसीबी की टीम ने दबिश देते हुए सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को 15000 घूस लेते गिरफ्तार किया, एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया। (नीचे भी पढ़े)
मिली जानकारी के अनुसार बागबेड़ा मतालडिह निवासी राजू सिंह ने घाघीडीह जेल के निकट एक जमीन के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, किसी तरह की कोई कार्रवाई नही होने पर उन्होंने मामले के आईओ सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय पर दबाव बनाया तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए ₹15000 की मांग की, इस संबंध में राजू सिंह ने एसीबी को जानकारी दी जहां एसीबी की टीम ने आज बागबेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को 15000 रुपए घूस लेते हुए धर दबोचा।
आपको बता दे 4 महीने बाद सब इंस्पेक्टर शशि भूषण राय सेवानिवृत होने वाले थे, एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे थाने में हड़कंप मच गया है।