Jamshedpur/bagbera durga puja: बागबेड़ा के रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर लाईसेंसी पवन ओझा खेमे और जिला पार्षद कविता परमार गुट के विवाद का पटाक्षेप करने को लेकर गुरुवार को एक पंचायती का आयोजन हुआ। डीसी और अंचल अधिकारी के निर्देश पर दोनों ही गुटों से दो-दो बुजुर्ग एवं अनुभवी सदस्यों को इस विवाद के पटाक्षेप का दायित्व सौंपी गई थी। गुरुवार को हुए पंचायती में लाईसेंसी पवन ओझा खेमे से डीके मिश्रा और श्रीराम सिंह तथा कविता परमार गुट का प्रतिनिधित्व करने के लिए सतीश कुमार और अशोक कुमार सिंह अधिकृत किये गये थें। उक्त चार लोगों ने बैठक कर सर्वसम्मति से एक पंचायतनामा पर हस्ताक्षर किया जिससे दोनों ही गुटों द्वारा पूजा आयोजन को लेकर हो रही दावेदारी और विवाद पर विराम लग सके। पंचायतनामा में तय हुआ की 2023 के दुर्गा पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए मुदिता सिंह और अनिल सिंह को बतौर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि दोनों ही अध्यक्ष अपने संयोजकों से राय विचार कर कमिटी का विस्तार करेंगे और शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करने के लिए संयोजक से राय मशविरा करते रहेंगे। इस पंचायतनामा पर डीके मिश्रा, श्रीराम सिंह, अशोक सिंह और सतीश कुमार ने हस्ताक्षर किया है।
लाईसेंसी पवन ओझा कमिटी ने किया फैसले का स्वागत
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, रोड नंबर चार के लाईसेंसी पवन ओझा की कमिटी से जुड़े सदस्यों ने इस पंचायतनामे का स्वागत किया है। इस बाबत् लाईसेंसी पवन ओझा ने कहा की पूरे विवाद के पटाक्षेप के लिए एक संतुलित और व्यवहारिक निर्णय लिया गया है। पंचायतनामे के फैसले से ना किसी की जीत हुई ना किसी की हार। कहा की प्रशासन की पहल प्रशंसनीय है। उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी,अंचल अधिकारी और बागबेड़ा थाना प्रभारी के निर्देश पर चार सदस्यीय कमिटी ने संतुलित निर्णय किया है जिसमें पक्षपात की कोई गुंजाईश नहीं है। कहा की यह फैसला हमारे लिए सर्वमान्य है। पवन ओझा ने इस बाबत् अध्यक्ष अनिल सिंह और मुदिता सिंह को बधाई देते हुए भव्य पूजा आयोजन के लिए शुभकामना दिया है। पवन ओझा ने कहा की यह पूजा शक्ति की आराधना का पर्व है। लेकिन कुछ लोगों ने इसे शक्ति प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल करने का मंशा रखा था जिसपर पानी फिर गया है। पद का दुरूपयोग करने वालों पर प्रशासन को नजर रखनी चाहिए।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।