Jamshedpur/babera robbery: बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित एक विजय प्रसाद के किराना दुकान में बुधवार देर रात चोरी हो गई. चोर दुकान का एसबेस्टस काटकर अंदर घुसा और गल्ले से नकद समेत दुकान में रखे महंगे सामान अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान उसने दूकान में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि सामान ले जाते समय पास ही मौजूद एक महिला ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी. शोर सुन चोर समानों को छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी विजय को दी गई. इस संबंध में विजय ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. विजय ने बताया कि उन्होंने रात को दुकान बंद किया और अपने घर चले गए थे. देर रात 2 बजे एक चोर दुकान के उपर लगा एसबेस्टस तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले से नकद निकाल लिए. उसने सामान भी ले जाने का प्रयास किया पर एक महिला ने उसे देख लिया. उन्होंने बताया कि गल्ले में चार से पांच हजार रुपये थे. सीसीटीवी में चोर की चेहरा कैद हो गया है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।