Jamshedpur: जमशेदपुर मे युवा कांग्रेस के द्वारा हर घर खटाखट अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया। इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस की टीम घर घर जनसंपर्क अभियान चला रही है और झारखण्ड सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य कर रही है।
जमशेदपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के नेतृत्व में इसकी शुरुआत भालूबासा से की गई। अभियान के तहत युवा कांग्रेसी घर घर जाकर झारखण्ड सरकार द्वारा विगत पांच वर्षो में किये गए कार्यों की जानकारी साझा करेगी साथ ही जिन लाभुकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हें भी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगी। वैसे आगामी कुछ ही महीनों में झारखण्ड विधानसभा चुनाव होना है और इस तरह के अभियान के माध्यम से तमाम राजनितिक दल अपने आप को मजबूत करने मे जुटी हुई है।
