Jamshedpur: झारखण्ड सरकार के निर्देश के बाद राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों मे बंद पड़े इंटर के पढ़ाई कों दोबारा शुरू की जा रही है, लेकिन जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित महिला विश्विद्यालय मे छात्रों कों नामांकन के लिए काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों कों उनका मार्कशीट नहीं मिल रहा है साथ ही एड्मिसन भी नहीं लिया जा रहा है, जिसके पीछे का कारण कालेज बंद बताया जा रहा हो, इससे छात्राएँ काफ़ी आक्रोषित दिखी, इन्होने कहा की लगातार रोजाना वें कालेज पहुँचकर लाइन मे लगती है लेकिन उन्हें बिना एड्मिसन के वापस भेज दिया जाता है, छात्रों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए यहाँ प्रदर्शन भी किया, इस दौरान कालेज मे तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रों की बहस भी हुई, जिसके बाद छात्रों ने कालेज परिसर मे एड्मिसन की मांग कों लेकर धरना भी दिया.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।