Jamshedpur: जमशेदपुर मे सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही एक मांग पत्र जिले मे उपायुक्त कों सौंपा.
इन्होने कहा की टाटा कंपनी प्रबंधन की इकाई जुस्को के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लगातार बाजारों कों समाप्त कर दुकानदारों कों उजाड़ा जा रहा है, कई वर्षो पुराने सड़कों कों बंद कर रसूकदारों कों खुश किया जा रहा है, बच्चों के खेलने के वर्षो पुराने मैदानो कों पार्क बनाने के नाम पर घेराबंदी की जा रहीं है, इन्होने कहा की किसी भी हाल मे अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, आज प्रदर्शन कर सांकेतिक तौर पर जिले के उपायुक्त कों इस मामले से अवगत करवाया जा रहा है, अगर इसपर करवाई नहीं की जाती है तो आगे इस मामले कों लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41