Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम की ट्रैफिक पुलिस 8 महीने बाद भी उन सड़कों या उनसे जुड़े स्थान की पहचान नहीं कर पाई है. जहां अधिक दुर्घटनाएं होती है, यही वजह है कि पूर्वी सिंहभूम में फिलहाल कोई ब्लैक स्पॉट नहीं है. यह बात अलग है कि हर जिले में हर महीने औसत 30 सड़क दुर्घटनाएं होती है.
31 दिसंबर तक जिले में 6 ब्लैकस्पॉट थे परंतु इन ब्लैक स्पॉट पर आगे दुर्घटना ना हो इसके लिए लगातार काम किया गया, इसका परिणाम यह हुआ की तीन वर्ष में उस स्थान पर कोई दुर्घटना दर्ज नहीं की गई. मामले पर नजर रखने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा कोषण गठित किया है. वहां अलग ब्लैक स्पॉट की सूची का इंतजार किया जा रहा है इस बीच सड़क सुरक्षा समिति की भी कई बैठकें हो चुकी है, परंतु मामले को और गंभीरता से नहीं लिया गया है.