जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत चटाई कॉलोनी में बंद पड़े निर्माणाधीन मकान में रविवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. उक्त निर्माणाधीन मकान रविंद्र मालाकार का है. चोरी की जानकारी मिलने पर रविंद्र मालाकार ने भाजपा नेता विकास सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर विकास सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली. रविंद्र मालाकार ने बताया कि चटाई कॉलोनी स्थित पुराने मकान में मरम्मत का काम चल रहा हैं.
प्रतिदिन काम समाप्त होने के बाद संध्या बेला ताला बंद कर अपने पुश्तैनी मकान में चले जाते हैं. आज सुबह जब वह मकान में काम करने आए तो देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. भीतर प्रवेश करके देखा तो सारे कमरे का ताला टूटा हुआ था. मकान में लगा मोटर जिसकी कीमत सात हजार रुपए थी चोर चोरी कर ले गए हैं.