जमशेदपुर: टेल्को गुलमोहर हाई स्कूल की छात्रा रिद्धि अग्रवाल डॉक्टर बनना चाहती है. रिद्धि ने आईसीएसई 10 वीं की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. टेल्को मनिफिट निवासी रिद्धि नेअपनी सफलता का श्रेय अपनी मां नीलम पलसानिया और पिता श्यामसुंदर पलसानिया के अलावा अपने टीचर को दिया है. उसने बताया कि सभी के प्रेरणा और सहयोग से मुझे यह सफलता मिली है. आगे नीट की तैयारी करना है. मैं डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हूं. उसके इस उपलब्धि पर माता- पिता काफी खुश हैं.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...