जमशेदपुर: टेल्को गुलमोहर हाई स्कूल की छात्रा रिद्धि अग्रवाल डॉक्टर बनना चाहती है. रिद्धि ने आईसीएसई 10 वीं की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. टेल्को मनिफिट निवासी रिद्धि नेअपनी सफलता का श्रेय अपनी मां नीलम पलसानिया और पिता श्यामसुंदर पलसानिया के अलावा अपने टीचर को दिया है. उसने बताया कि सभी के प्रेरणा और सहयोग से मुझे यह सफलता मिली है. आगे नीट की तैयारी करना है. मैं डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हूं. उसके इस उपलब्धि पर माता- पिता काफी खुश हैं.
Transfer posting Scam:बाबूलाल बोले: न सेवा में, न वेतन, फिर भी निर्णय कैसे ले रहे अनुराग
Transfer posting Scam:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सेवा...