Jamshedpur: मामले के संबंध में युवा नेता सुभम सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की ट्यूब बारीडीह स्कूल के पास करीबन 20 से ज्यादा परिवार को टाटा स्टील के गुंडा पार्टी द्वारा घर खाली कराया गया। पीड़ित परिवार टाटा स्टील के बारीडीह क्वाटर के केयर टेकर को रेंट देते थे बावजूद इसके बिजली, पानी को ध्वस्त करके ताला बंद कर सामान को बाहर निकलवा के जनता को बेघर कर दिया गया है। इस तपती गर्मी में सुभम सिन्हा ने सभी परिवार के तरफ से उपायुक्त से बेघरों को समय देने के लिए गुहार लगाई ताकि जनता घर खाली भी कर सके और दूसरे घर में शिफ्ट भी हो सके।
Health Insurance: वकीलों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, सरकार की बड़ी घोषणा
Health Insurance\ रांची: झारखंड सरकार राज्य के अधिवक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना की शुरुआत करने जा रही है।...