Jamshedpur: शहर के युवा वर्ग कों रोड सेफ्टी तथा सेफ ड्राइव के प्रति जागरूक करने हेतु शहर के कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया, जहाँ इनके द्वारा सभी से सुरक्षित यात्रा मानको कों अपनाने की अपील की गई.
बता दें देश भर के आकड़ों कों देखें तो हर तीन मिनट मे एक सड़क दुर्घटना होती है और इसमें ज्यादा लोग अपनी जान गवा रहें हैं, विगत एक जनवरी के अहले सुबह भी जमशेदपुर मे एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमे युवाओं की मौत भी हुई, ऐसे मे अब इन कालेज के छात्रों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर सभी कों जागरूक किया जा रहा है, खासकर इनके द्वारा युवा वर्ग से स्पीड लिमिट समेत तमाम सुरक्षा मानकों कों पालन करने की अपील भी की जा रहीं है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41