
Jamshedpur: जिले के एसएसपी प्रभात कुमार शुक्रवार को आधी रात के बाद साकची थाने का औचक निरीक्षण में पहुंच गये. इस बीच उन्होंने थाने घर थाना प्रभारी संजय कुमार को देखा. साथ ही एसएसपी ने थाने के अभिलेखों को भी देखा. थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली और रजिस्टरों को भी देखा. साकची थाने का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार टीओपी पर भी पहुंच गये थे. वहां पर उन्होंने विधि व्यवस्था को देखा, साथ ही वहाँ पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की. साकची थाने का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. थाना प्रभारी से साकची थाने में लंबित केस के बारे में भी पूछा. साथ ही लंबित केस का निबटारा समय पर ही कर देने के लिये कहा. एसएसपी इसी तरह से जिले के किसी थाने पर भी बिना सूचना के ही औचक निरीक्षण में पहुंच जाते हैं.