Jamshedpur: जमशेदपुर के एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान मे आगामी 4 फरवरी पंजाब के परमसंत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज के आध्या त्मिक सत्संग का आयोजन होगा.
4 फ़रवरी को होने वाले इस सत्संग मे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालु राधा स्वामी तरण तारण के परमसंत बाबा के आध्यात्मिक सत्संग मे शामिल होंगे, जानकारी देते हुए आयोजन समिति के विक्रम शर्मा ने बताया की इस सत्संग मे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से सत्संगी की उपस्थिति होगी, जिसे लेकर पूरी वयवस्था की जा रहीं है सत्संग मे आने वालो के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया जा रहा है, उन्होने बताया की इस सत्संग मे दस हजार से ज्यादा सतसंगियों के उपस्थित होने का अनुमान है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41