Jamshedpur: देशभर में डेंगू का खतरा बढ़ते जा रहा है. इसे देखते हो कई जगहों पर हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में अब जमशेदपुर में भी इसे लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. जमशेदपुर के मानगो नगर निगम कार्यालय में दो नए सहायक नगर आयुक्त ने पदभार संभाला है, पदभार संभालते ही मानगो नगर निगम में डेंगू से कैसे रोकथाम किया जाए, उस पर विशेष रूप से कार्य शुरू कर दिया गया है.
सफाई और गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना
वहीं दूसरी तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण में कैसे मानगो नगर निगम को टॉप पर लाया जाए, उसको लेकर विशेष रूप से तैयारी शुरू की गई है. बता दे की डेंगू का सबसे रेड अलर्ट एरिया मानगो क्षेत्र बना था, जहां रोजाना डेंगू के बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे थे. हालांकि अब मानगो नगर निगम फागिंग के साथ-साथ सफाई और गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूल रहा है. जिसे डेंगू पर कहीं ना कहीं लगाम लग रहा है.
मानगो को बेहतर रैंकिंग लाने की तैयारी
इसके साथ ही साफ सफाई, डोर टू डोर कचड़ा उठाव का कार्य एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो को बेहतर रैंकिंग में लाया जा सके.