जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट चौक के नामकरण के मामले में नया मोड़ आ गया है. आपको बता दे कि शुक्रवार की शाम को कुछ आदिवासी संगठनों ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर चौक का नामकरण कर दिया था जिसका स्थानीय भाजपा और हिंदूवादी नेताओं ने विरोध किया था.
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. इसकी मियाद पूरी होने के बाद बगल के ही एक और डिवाइडर पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने मिलकर भगवान बिरसा मुंडा चौक का बोर्ड और तस्वीर लगा दी. इस दौरान सोनारी के समाजसेवी अशोक सिंह राघव, भाजपा नेता राहुल तिवारी, संतोष सिंह, कैलाश सिंह, समीर लालू, अतुल सिंह, दीपक नाग, नरेश प्रसाद, रोहित पांडे, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे.