Jamshedpur: जमशेदपुर के कालिमाटी रोड साकची एवं आरडी टाटा गोलचक्कर गोलमुरी मे सिख समुदाय द्वारा आयोजित छबिल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सिरकत करने पहुँचे बहरागोड़ा के विधायक सह झामुमो के केंद्रीय सचिव समीर कुमार मोहंती एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हो श्रधालुओं के बीच प्रसाद छबिल का वितरण किया गया, मौके पर प्रितपाल सिद्धु, अनुज आरोरा, सरदार रोमी सिंह, हरपाल सिंह हीरे, प्रदीप झा,नान्टू सरकार, उत्तम यादव, लोकेश तिवारी, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
