गोविंदपुर और परसुडीह थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा फटाक के समीप और राहरगोड़ा अंतर्गत SDO पारुल सिंह ने गिट्टी वाले सप्लाई करने वाले संचालक पर की कार्रवाई, छापामारी के दौरान ऑनर को भी घर से गिरफ्तार किया गया, साथ ही गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश रजक भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे । छापामारी के दौरान दो ट्रैक्टर एक हाईवा और ऑनर समेत पुलिस ने अपनी कब्जे में लिया,SDO पारुल सिंह ने बधाई की काफी दिनों से इस मामले को लेकर शिकायत मिल रही थी अब पूरी छानबीन के साथ अवैध गिट्टी, बालू की जांच कि जायेगी….
Jamshedpur : कलक्ट्रेट व जुबली पार्क के आसपास के दुकानों में की गई जांच, लगाया गया जुर्माना
जिला दण्डाधिकारी सह उपजिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में...