Jamshedpur: जमशेदपुर की नयी एसडीओ शताब्दी मजूमदार सोमवार को एक्शन में दिखी, जहां उन्होंने बालू लदे बिना चालान के 407 ट्रक को पकड़ा है. घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जहां साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के समीप एसडीओ ने 407 ट्रक संख्या जेएच05एएल 2418 को पकड़ा है. वहीं उनके पास चालान नहीं होने से ट्रक और चालक को थाने में पूछताछ के लिए भेजा दिया है. चालक का नाम सनातन शोएब बताया जा रहा है. वहीं 407 ट्रक के मालिक का नाम मनोज कुमार गुप्ता है. चालक 407 लिए मानगो बिग बाजार से कदमा भाटिया पार्क जा रहा था. तभी एसडीओ ने ट्रक चालक को पकड़ा. वहीं उन्होंने बताया कि एनजीटी के रोक के बावजूद बालू की डुलाई हो रही है. इस पर कार्रवाई होगी.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...