Jamshedpur: सनातन उत्सव समिति के द्वारा रामाधीन बगान टेल्को निवासी एक गरीब परिवार को शादी हेतु बर्तन दान दिया और शादी में सहयोग किया.
सनातन उत्सव समिति के जिला संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया की वैसे हर गरीब परिवार जो आर्थिक रुप से कमजोर है जिन्हे किसी से सहयोग लेने में परेशानी हो रही है उन सभी के लिए सनातन उत्सव समिति एक हेल्फ लाइन नम्बर जारी करेगी और किसी भी शादी समारोह में सहयोग करने का निरंतर प्रयास करेगी आज सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से एक छोटा सा प्रयास है जिनके लिए इस तरह के रुकावट पैदा हो रहा है उनके साथ हर संभव मदद को तैयार रहेंगे।
सहयोग करने में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह के साथ सन्नी सिंह , अशोक कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे।

*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41