Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन में यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले संटू महतो को आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने संटू के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है। संटू को टाटानगर जीआरपी को सौंप दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। संटू बागबेड़ा का रहने वाला है। वह पूर्व में परसुडीह थाना से आर्म्स एक्ट और बागबेड़ा से चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार देर रात 2 बजे आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम स्टेशन परिसर में गश्त लगा रही थी। टीम को लीड करने वाले एएसआई बलबीर प्रसाद, महेंद्र प्रताप यादव, रवि कुमार और सोहन पाल ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान टीम ने देखा कि संटू संदिग्ध अवस्था में भाग रहा था। उसे पकड़कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में संटू ने बताया कि प्लैटफार्म नंबर 4 पर खड़े लोकल ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Jharkhand Health Crisis: तुलिन गांव में फैला डायरिया‚ एक हफ्ते में 18 लोग बीमार
Jharkhand Health Crisis : तुलिन गांव में डायरिया का प्रकोप, 18 ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल चांडिल, सरायकेला-खरसावां:...