Jamshedpur robbery: जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी मो ओवेस सिद्दीकी के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त ओवेस का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज गया था. जानकारी मिलने पर ओवेस सोमवार देर शाम वापस अपने घर लौटे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की. ओवेस डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे है. उनके पिता सम्स परवेज साउदी में काम करते है.
दरवाजा तोड़कर दिया घटना को अंजाम
ओवेस ने बताया कि वे 9 जून को वह अपने परिवार संग प्रयागराज गए थे. वहां से उन्हे सैनी जाना था. घर की देखभाल के लिए मामा गुड्डू को कहा था. 11 जून को वे लोग प्रयागराज पहुंचे ही थे कि उन्हें मामा ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है. ओवेस ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे तीन लाख नकद और दो महंगी घड़ियां चुरा ली है. चोर अपने साथ एक मोबाइल भी चुरा ले गए है. ओवेस के अनुसार घर में लगभग पांच लाख की चोरी हुई है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।