Jamshedpur rath yatra: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिष्टुपुर राम मंदिर से इस्कॉन द्वारा धूमधाम से ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई.इस दौरान शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों एवम भक्तो की कीर्तन मंडली, हरे कृष्णा -हरे रामा के महामंत्र की धुन पर अपने प्रभु जगन्नाथ, मां सुभद्रा एवं बलभद्र के रथ यात्रा में शामिल हुए.
हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ भगवान का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी.रथ यात्रा बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से आरंभ हो कर, गोपाल मैदान जुस्को गोल चक्कर, स्ट्रेट माइल रोड, कीनन स्टेडियम, साकची बड़ा गोल चक्कर, कालीमाटी रोड होते हुए शहीद चौक, जे एन ए सी गोल चक्कर पर जाकर समाप्त हुई.इस दौरान जगह जगह विभिन्न संस्थाओ द्वारा भक्तों के लिए सेवा शिविर लगाया गया था.रथ यात्रा को सफल बनाने में शहर के तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों महत्वपूर्ण योगदान रहा.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में प्रमुख रूप सेअखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर एवं सैन्य मातृ शक्ति, क्रीड़ा भारती, द वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी, रॉयल योगा, रोबिन हुड आर्मी, साईं वाटिका, बाल गणपति विलास, ग्रीन कैप्स फाउंडेशन , प्रभु प्रेमी संघ, बिरसा मुंडा जन कल्याण समिति, जय हिंद क्लब एग्रिको, साइलेंट टेल्स एनजीओ, सहित दर्जनों छोटे बड़े संगठनो के लगभग 750 स्वयसेवक शामिल हुए.वहीं जमशेदपुर के अलग अलग स्थानों से भी रथ यात्रा निकाली गई.जिसमें बिष्टुपुर नागा मंदिर, श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट खासमहल,बर्मामाइन्स शिव मंदिर एवं मानगो से भी ऱथ यात्रा निकाली गई.