Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कदमा और मानगो के फुटपाथी दुकानदार विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर हैं. बीते लगभग एक साल से इन्हें जिला प्रशासन या सरकार की ओर से पुनर्वासित नहीं किया गया है जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है बार- बार यह दुकानदार जिला प्रशासन से पुनर्वासित करने की मांग कर रहे हैं.
मंगलवार को एक बार फिर से पथ विक्रेताओं ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपते हुए पुनर्वासित किए जाने की मांग की है. इन्होंने पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन अधिनियम 2014 के अध्याय 3 और 4 के तहत धारा 13 एवं 18 (1) और (3) के तहत पथ विक्रेताओं के लिए स्थाई विक्रय जोन चिन्हित कर आवंटन किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि संविधान के तहत जो मौलिक अधिकार हर भारतीयों को मिला हुआ है उसमें से एक अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 19 (V) और (VI) भी है जिसके तहत कोई भी कहीं भी जीविकोपार्जन के लिए काम कर सकता है. जिसकी सुरक्षा भारतीय संविधान सुनिश्चित करता है. पर मानगो और कदमा के पथ विक्रेता अभी भी इसके अभाव में भटकने को विवश है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41