Jamshedpur: जमशेदपुर शहर मे प्रस्तावित फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य की शुरुआत अब होने वाली है, 16 जून को राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर पहुंच कर इसका शिल्यान्यास करेंगे. इसके निमित्त मानगो स्थित गाँधी मैदान मे शिल्यान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जहाँ से मुख्यमंत्री कार्य का शिल्यान्यास करेंगे.
इस बाबत तैयारियों का जायजा जिले के उपायुक्त एवं तमाम जिले के आला अधिकारीयों ने गुरुवार को लिया, बता दें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मे इसका शिल्यान्यास किया था लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था, अब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के शिल्यान्यास के बाद निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम स्थल का भौतिक निरिक्षण करते हुए तमाम तैयारियों पर अपनों संतुस्टी जाहिर की .