Jamshedpur: अंतराष्ट्रीय अंतरराज्य मातृ भाषा दिवस कों झारखण्ड बंगभाषि समन्वय समिति ने एक कार्यक्रम कर मनाया, साकची स्थित बंगाल क्लब सभागार मे यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमे कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजयसभा सांसद बिकाश रंजन भट्टचार्य मौजूद रहे, द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, तमाम वक्ताओं ने अपने मातृ भाषा कों सदैव ऊँचा रखने और उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे लेकर चलने का संकल्प लिया, आयोजन समिति की उपाध्यक्ष पूर्वी घोष ने इस बाबत कहा की प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन कर हम सभी एकत्र होकर अपने मातृ भाषा कों सम्मान देते हैं, साथ ही कहा की झारखण्ड राज्य मे बंगला भाषा के उत्थान कों लेकर समिति लगातार आंदोलनरत है और निकट भविष्य मे इसमें सफलता हासिल ज़रूर होगी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41